Posts

Showing posts from September, 2022

वामपंथी एक बनावटी दुनिया

Image
            वामपंथी एक बनावटी दुनिया           कॉलेज स्टूडेंट ग्रुप ने एक (कम्युनिस्ट) वामपंथी से पूछा  "साथी '' वामपंथी का क्या अर्थ है ?"   कम्युनिस्ट ने कहा ::  "इसके लिये एक उदाहरण प्रस्तुत करता हूँ !👇 " मान लो कि, दो व्यक्ति मेरे पास आते हैं एक बिल्कुल साफ सुथरा और दूसरा बेहद गंदा होता है। मैं उन दोनों को सलाह देता हूँ कि वे नहा कर साफ सुथरा हो जाएं। अब तुम लोग बताओ कि, उनमें से कौन नहाएगा??" एक छात्र ने कहा : "जो गंदा है वो नहाएगा।"  कम्युनिस्ट ने कहा : "नहीं, बल्कि साफ व्यक्ति ऐसा करेगा, क्योंकि उसे नहाने की आदत है जबकि गंदे को सफाई का महत्व मालूम ही नहीं। कम्युनिस्ट :: अब बताओ कौन नहाएगा ??" दूसरे छात्र ने कहा : "साफ व्यक्ति।" कम्युनिस्ट ने कहा : "नहीं, बल्कि गंदा व्यक्ति नहाएगा क्योंकि उसे ही सफाई की जरूरत है। अब बताओ कौन नहाएगा साथी ??" दो छात्र ने कहा : "जो गंदा है वो नहाएगा।" कम्युनिस्ट ने कहा : "नहीं, बल्कि दोनों नहाएंगे क्योंकि साफ व्यक्ति को नहाने की आदत है जबकि गंदे को नहाने की जरूर

चे ग्वेरा वामपंथी राक्षसों का बाप

Image
  एक बार चे ग्वेरा नए नेवले कॉमरेड को कम्युनिज्म की शिक्षा दे रहे थे.. उन्होंने कॉमरेडों से कहा- “अगर तुम्हारे पास बीस बीघा खेत है तो क्या तुम उसका आधा दस बीघा गरीबों को दे दोगे?” सारे कामरेड एक साथ बोले “हाँ दे देंगे” चे ग्वेरा ने फिर कहा “अगर तुम्हारे पास दो घर हैं तो क्या तुम एक घर गरीबों को दे दोगे?” सारे कामरेड एक साथ बोले “हाँ दे देंगे” चे ग्वेरा ने फिर पूछा “अगर तुम्हारे पास दो कार हैं तो क्या तुम एक कार ग़रीब को दे दोगे?” सारे कामरेड एक साथ बोले “हाँ दे देंगे” चे ग्वेरा ने फिर पूछा “अगर तुम्हारे पास चार गधे हैं तो क्या उसमे से दो तुम गरीबों को दे दोगे?” सारे कामरेड एक साथ बोले “नहीं.. गधे तो बिल्कुल नहीं देंगे” चे ग्वेरा बहुत चकित हुवे और उन्होंने पूछा “तुम अपना खेत दे दोगे गरीबों को, घर दे दोगे, कार दे दोगे मगर अपने गधे क्यूं नहीं दोगे? इतना बड़ा बड़ा बलिदान कर सकते हो और गधे पर अटक गए? आख़िर क्यूं?” सारे कॉमरेड बोले “ऐसा है कि हमारे पास न तो खेत है, न घर है और ना ही कार है…. हमारे पास सिर्फ गधे हैं ”😀😂🤣