#JusticForBhuvanJoshi लड़कों को फांसी हो सकती है तो लड़कियों को क्यों नहीं
पहले तो उस भाई की आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि जो इस घटना में अपनी जान गवा चुका है। 🙏
justicforbhuvanjoshi |
आज के जमाने में किसी भी लड़की पर भरोसा करना ही नहीं चाहिए चाहे वह कोई भी हो। दोस्तों अब आप मैसे कोई कहेगा कि भाई तुम गलत बोल रहे हो और कोई लड़की बोलेगी कि हर लड़की ऐसी नहीं होती
तो कैसी होती है जो हादसा उस गांव में हुआ और जो भी हुआ गलत हुआ लड़की खुद बुलाकर उस लड़के को पिटवा दिया कितना देखा पुरे सोशल मीडिया पर मैंने ! देखो बात यह है कि लड़कियों पर भरोसा करो ही मत, किसी के चरित्र और व्यवहार का पता हमें नहीं होता है उस लड़के की जिंदगी अभी बहुत थी और वह गांव वाले जिन्होंने उस लड़के को मारा तुम इंसान के नाम पर सूअर की औलाद हो
और जो भी उस गांव का व्यक्ति या कोई भी सदस्य इस पोस्ट को पढ़ रहा है तो उसे मैं यह बोलना चाहता हूं कि एक इंसानियत नाम की भी कोई चीज होती है कानून तुम्हारे गांव का नहीं है कानून पूरे देश का है और उस देश में रहने वाले हर नागरिक का है अगर तुम कानून की बात करेंगे तो सरकार क्या करेगी अगर तुम खुद ही फैसला कर सकते हो तो कानून बनाया ही क्यों
जवाब दीजिए
आज यह घटना उस भाई के साथ हुई अगर कल यह घटना तुम्हारे भाई मां बहन के साथ होगी तो तुम क्या करोगे उस वक्त कोई नहीं आएगा तुम्हें बचाने । कुत्ते की तरह तुम भीख मांगोगे जब तुम्हारे साथ ऐसा होगा
लड़की है तो पत्थर कि लकीर है
मतलब लड़कों की जिंदगी केवल मरने के लिए बनी है क्या ?? जितना आजकल की लड़कियो को तुम शरीफ समझतो हो उतनी है नहीं ।
लड़कियों को मतलब छुट मिल रखी है तो कुछ भी इल्जाम लगा दो लड़कों पे ऐसे हजारों केस आते है कभी झुठे बलात्कार कभी झुठे छेड़छाड़ के मततब लड़की है तो सही है लेकिन लड़के हमेशा ग़लत है देश में किसी लड़की के साथ गलत होता है तो सभी आवाज उठाते हैं लेकिन लड़को के साथ गलत होता है तो यही लोग चुप हो जाते हैं और हां लड़के भी किसी के बाप, भाई, बेटा होता है प्यार करते ही क्यो हो जब पकड़े जाने पर मुकर जाते हो । भाईयों इस जमाने में लड़कियों पर विश्वास करना मुश्किल है इसलिए ऐसी लड़कियों से दूर ही रहे आज इस भाई के साथ जो हुआ है कल तुम्हारे साथ भी हो सकता है
अगर_लड़कों_को_फांसी_हो_सकती_है_तो_लड़कियों_को _क्यों_नहीं
एस0एस0पी0 अल्मोड़ा का सख्त रूख में लगातार हो रहे आरोपी गिरफ्तार
आरासल्फड़ गाँव दन्या क्षेत्र के गाॅववासियों द्वारा भुवन चन्द्र के साथ मारपीट कर गम्भीर चोट पहुॅचाकर उपचार के दौरान अस्पताल में हुई मृत्यु के सम्बन्ध में थाना दन्या में पंजीकृत अभियोग में एस0ओ0जी0 व दन्या पुलिस ने 11 आरोपियों के विरुद्ध की कार्यवाही जिनमें 2 नाबालिक भी शामिल। लेकिन लड़की पर कोई कार्रवाई नहीं ऐसा क्यों -
लड़के को इंसाफ मिलना चाहिए
अगर मेरी पोस्ट अच्छी लगी तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
💔. Justice
ReplyDelete