वामपंथी एक बनावटी दुनिया
वामपंथी एक बनावटी दुनिया कॉलेज स्टूडेंट ग्रुप ने एक (कम्युनिस्ट) वामपंथी से पूछा "साथी '' वामपंथी का क्या अर्थ है ?" कम्युनिस्ट ने कहा :: "इसके लिये एक उदाहरण प्रस्तुत करता हूँ !👇 " मान लो कि, दो व्यक्ति मेरे पास आते हैं एक बिल्कुल साफ सुथरा और दूसरा बेहद गंदा होता है। मैं उन दोनों को सलाह देता हूँ कि वे नहा कर साफ सुथरा हो जाएं। अब तुम लोग बताओ कि, उनमें से कौन नहाएगा??" एक छात्र ने कहा : "जो गंदा है वो नहाएगा।" कम्युनिस्ट ने कहा : "नहीं, बल्कि साफ व्यक्ति ऐसा करेगा, क्योंकि उसे नहाने की आदत है जबकि गंदे को सफाई का महत्व मालूम ही नहीं। कम्युनिस्ट :: अब बताओ कौन नहाएगा ??" दूसरे छात्र ने कहा : "साफ व्यक्ति।" कम्युनिस्ट ने कहा : "नहीं, बल्कि गंदा व्यक्ति नहाएगा क्योंकि उसे ही सफाई की जरूरत है। अब बताओ कौन नहाएगा साथी ??" दो छात्र ने कहा : "जो गंदा है वो नहाएगा।" कम्युनिस्ट ने कहा : "नहीं, बल्कि दोनों नहाएंगे क्योंकि साफ व्यक्ति को नहाने की आदत है जबकि गंदे को नहाने की जरूर