हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़। परिणाम आधा अधूरा घोषित।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में।वैसे तो इस विश्वविद्यालय के निकम्मे अधिकारियों ने इसकी छवि पहले ही नष्ट कर रखी हैं , लेकिन पिछले कल एक और इसका निदनीय प्रकरण सामने आया है पिछले कल दिनांक 05/04/2021को UG के 2 बैच का परिणाम HPU ने घोषित किया और किस प्रकार का परिणाम निकाला इसका एक उदाहरण नीचे फ़ोटो में एक छात्र का ग्रेड कार्ड देख सकते है।
इस परिणाम में कुछ विद्यार्थी होंगे जिसका परिणाम पूरा है इसमें कम से कम 5% छात्र होंगे बाकी 95% विद्यार्थियों का आधा अधूरा परिणाम निकाल कर विद्यार्थियों की चिंता बढ़ा दी है , जिनका परिणाम आधा अधूरा आया है वो सभी परेशान है जिसका पूरा ज़िमेदार विश्वविद्यालय प्रशासन है ,एक तो ये परीक्षा परिणाम समय से नही निकालते और जब निकलते है तो उसमें भी इतनी अनिमितताओं को जन्म देते है ।और विश्वविद्यालय पुरे प्रदेश में चर्चित हो उठता है।
छात्रों को परेशान करने की कोई कसर नही छोड़ते क्योंकि जब भी कोई इनके हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करता है तो फ़ोन नही उठाते हैं । प्रदेश के अत्यंत दुर्गम क्षेत्रों से जैसे चम्बा, पांगी, भरमौर, किन्नौर, लाहौल स्पीति के छात्रों को बार बार शिमला के चक्र काटने पड़ते है ।तब जाकर बड़ी मुश्किल से समस्या का समाधान निकलता है।
पता नहीं आज तक कितने ऐसे विद्यार्थी हैं जिनका भविष्य उनके आधे अधूरे रिजल्ट के कारण खराब हो गया।
प्रदेश की सरकार और प्रदेश के मुखिया तथा शिक्षा मंत्रालय Ministry of Human Resources and Social Development को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।
इस तरफ अगर ध्यान नहीं दिया तो लाखो विद्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय और शिक्षा विभाग की होगी
अगर पोस्ट अच्छी लगी तो जरूर शेयर करें
छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा
Comments
Post a Comment